देखो भाई लोग आज क्या लेके आया हूँ आप सभी लोगो के लिए। यार मुझे लगता है बिरयानी खाये हुए काफी दिन हो गया है आज कल बस फ्राइड राइस ही खा रहा हूँ। खैर कोई बात नहीं भाई लोग कल आप लोगो को मैं बिरयानी खिलाऊंगा आज मैं आप के लिए चावल और फ्राइड हिलसा लेके आया हूँ। हिलसा को कही कही पर इलिश भी बोलते है इधर दोनों ही चीज बोलते है और लोग समझ भी जाते है। आप के यहाँ क्या बोलते है इसको ? वैसे अलग अलग भाषा में इसका अलग अलग नाम भी है लेकिन हम तो इलिश या फिर हिलसा ही कहते है।
और भाई लोग कुछ नया ताजा बात है तो फिर बताओ। घर में सब कैसे है बढ़िया तो है ना आप लोगो ने आज क्या खाया है ये भी बताओ। आप लोग तो यार शर्माते बहुत हो की पता नहीं क्या। कभी कोई कमेंट तो करता ही नहीं है मेरी पोस्ट में। मन तो करता है अब मैं भी पोस्ट करना बंद कर दू लेकिन फिर भी जबरजस्ती चला रहा हूँ क्या बताऊ आप लोगो को।
एक तो साला रेट इतना कम हो गया है की पागल जैसा लगता है यार अब काम करने का दिल ही नहीं करता है लेकिन फिर भी मज़बूरी में कर लेता हूँ। सोचता हूँ अपनी अकाउंट को एक्टिव ही राखु। इसलिए बंद नहीं कर रहा हूँ काम पहले साला हंट शुरू किया तो उसमे भी यार कोल्लट हो गया इसलिए उसमे काम करना भी मैंने छोड़ दिया। अब क्या बताऊ आप सभी लोगो को मेरी जिंदगी ही झंड हो गयी है लेकिन खाने पीने में झंड नहीं हुआ है।
आप लोग तो देख ही रहे हो रोज रोज मैं कुछ अच्छा ही खाता हूँ। बिना खाये रह नहीं सकता हूँ साला मैं मर जाऊँगा इसलिए मस्त खाते पीते रहता हूँ। चाहे जो हो जाए मैं खाना कभी नहीं छोड़ता हूँ हमेशा खाते पीते रहता हूँ। आप लोग बताओ अपना हाल सब चंगा सी ना भाई लोग और नहीं तो फिर कुछ करो यार ऐसे ही मत रहो।