भाई लोग आज आप के लिए कुछ अच्छा चीज लेके आया हूँ। वैसे ये अलग नहीं है लेकिन ये कॉम्बिनेशन मुझे बहुत पसंद है और आज कई दिनों बाद खायी है क्यों की ज्यादातर चिकन चिल्ली के साथ मैं रोटी खाता हूँ या फिर ऐसे ही खाता हूँ लेकिन कभी कभी ही फ्राइड राइस के साथ खाता हूँ। वैसे भाई पसंद तो मुझे दोनों ही चीज है। लेकिन यार पराठा रहे ना तो उसके साथ ज्यादा मजा आता है खाने में लेकिन आज फ्राइड राइस के साथ खाया है और ये भी बहुत ज्यादा मजा आता है।
मुझे लगता है आप ने जरूर खाया होगा ये। चिल्ली चिकन तो अलग से खाया ही होगा और फ्राइड राइस तो भाई बनता ही है। लेकिन ये दोनों एक साथ आप ने खाया है की नहीं मुझे ये पता नहीं है खैर आप लोग ही निचे कमेंट कर के बता दीजिये। लेकिन आप लोग तो भाई कुछ कमेंट करते ही नहीं हो सब के सब आलसी हो बस।
आप लोग पोस्ट भी पता नहीं पढ़ते हो की नहीं और अगर आज पोस्ट पढ़ रहे हो तो भाई लोग बताना जरूर ये आप ने पहले कभी खाया है की नहीं और इसके साथ ये भी बताना की आज आप के घर में डिनर में क्या बना था। ठीक है ना भाई लोग भूलोगे तो नहीं। बहुत से इंडियन ने छोड़ दिया है यार स्टीम में काम करना क्यों की रेट ही कम हो गया है मेरा भी मन नहीं करता है लेकिन क्या बताऊ फ्री रहता हूँ तो कर देता हूँ। एक पोस्ट तो मैं रोज का कर ही देता हूँ और उम्मीद करूँगा की आप पढ़े मेरी पोस्ट।
और क्या बोलू भाई लोग जा रहा हूँ कोई आर्टिकल पढूंगा सोते सोते स्टीमिट में उसके बाद सो जाऊँगा। रात में बस यही करता हूँ ट्रेंडिंग में कुछ आर्टिकल पढता हूँ और फिर सो जाता हूँ। अब देखते है आज कुछ ख़ास है की नहीं लेकिन फीचर्ड में तो देखा मैंने कुछ कुछ ख़ास चीजे आज आयी है वही सब पढूंगा। ठीक है फिर कल मिलेंगे अब हम लोग तब तक के लिए अपना ध्यान रखे और सौधन रहे और सतर्क भी रहे।