कभी - कभी कोई व्यक्ति....

avatar


कभी - कभी कोई व्यक्ति नया काम शुरू करता है , तो उसे तुरंत सफलता नहीं मिलती । ऐसे में व्यक्ति अपने भाग्य और परिस्थितियों को कोसने लगता है । बार - बार मिलने वाली असफलता के कारण व्यक्ति बुरी तरह टूट जाता है और निराशा से घिर जाता है । पर हर व्यक्ति को यह जानना चाहिए कि विश्व के अनगिनत सफल व्यक्ति रातोंरात सफल नहीं हो गए थे । अलबर्ट आइंस्टीन को न जाने कितनी बार असफलता का मुँह देखना पड़ा था । कहा जाता है कि एडिसन के 999 असफल प्रयासों के बाद बल्ब का निर्माण हुआ था । यदि एडिसन असफल होने के बाद निराश होकर बैठ जाता , तो दुनिया कितने बड़े आविष्कार से वंचित रह जाती । देखा जाए तो असफलता सफलता से अधिक महत्त्वपूर्ण होती है । इसलिए असफल होने पर निराशा का दामन थामने के स्थान पर और अधिक जोश से फिर से कोशिश करनी चाहिए । कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।


▶️ DTube
▶️ IPFS


0
0
0.000
0 comments